Advertisement

विराट कोहली के टी20 कप्‍तानी छोड़ने पर बोले एमएसके प्रसाद, बोले- लक्ष्‍य 100 शतक लगाना होना चाहिए

विराट कोहली इस विश्‍व कप के बाद टी20 क्रिकेट में कप्‍तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.

विराट कोहली के टी20 कप्‍तानी छोड़ने पर बोले एमएसके प्रसाद, बोले- लक्ष्‍य 100 शतक लगाना होना चाहिए
Updated: October 6, 2021 10:01 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

T20 World Cup 2021: भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्‍तानी छोड़ देंगे। इतना ही नहीं वो इस सीजन के बाद कभी आईपीएल में भी कप्‍तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद ने विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले का समर्थन किया.

T20 World Cup 2021: Hardik Pandya पर भारी पड़ सकते हैं Shardul Thakur, आंकड़े कर रहे समर्थन

विराट कोहली के नाम सेना देशों में टी20 सीरीज जीतने का कीर्तिमान दर्ज है। वो साउथ अफ्रीका, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में भारत को जीत दिला चुके हैं। प्रसाद ने कहा, ‘‘उस पर सभी प्रारूपों में गेंदबाजी का दबाव है जो स्पष्ट तौर पर उसके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर दिखता है. इसलिए मुझे लगता है कि यह सही फैसला है.’’

हमें कोई संदेह नहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप: Aaron Finch

T20 World Cup 2021:  उन्होंने कहा, ‘‘हम विराट चाहते हैं, ऐसा खिलाड़ी जिसने एक दशक में 70 शतक लगाए, हम उसी विराट को देखना चाहते हैं. अगर टी20 कप्तानी से बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है तो यह सही फैसला है.’’

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्व कप के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और प्रसाद ने कहा कि चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल ने संभवत: उनकी हाल की फॉर्म में उतार चढ़ाव को देखते हुए यह फैसला किया.

 

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement