×

USA में खेला जा सकता है T20 वर्ल्ड कप-2024!

टी20 विश्व कप-2024 को उन स्थानों पर देने का निर्णय लिया जा सकता है, जो अब तक अंजान था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 15, 2021 8:39 PM IST

T20 World Cup-2021 दुबई में समाप्त हो चुका है. 14 नवंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. टी20 विश्व कप-2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा, लेकिन अब साल 2024 में टी20 फॉर्मेट के इस महाकुंभ का आयोजन अमेरिका में करवाए जाने की संभावना नजर आने लगी है. टी20 विश्व कप-2024 की मेजबानी लिए संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के संयुक्त रूप से बोली लगाने की उम्मीद है.

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “क्रिकेट के गवर्नर संयुक्त राज्य अमेरिका को पहले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए चुन सकते हैं, ताकि खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने में मदद मिल सके.”

साल विजेता आयोजन स्थल
2007 भारत साउथ अफ्रीका
2009 पाकिस्तान इंग्लैंड
2010 इंग्लैंड वेस्टइंडीज
2012 वेस्टइंडीज श्रीलंका
2014 श्रीलंका बांग्लादेश
2016 वेस्टइंडीज भारत
2021 ऑस्ट्रेलिया ओमान और यूएई
2022 ऑस्ट्रेलिया

रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 विश्व कप को उन स्थानों पर देने का निर्णय लिया जा सकता है, जो अब तक अंजान था और अमेरिका में इस टूर्नामेंट के होने से इसका विस्तार हो सकेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, “यह बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्व कप के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित पहला वैश्विक टूर्नामेंट नहीं होगा. उसी साल इन तीनों देशों द्वारा किए गए परिवर्तनों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2015 से 2023 के खेल आयोजन की मेजबानी दी गई थी.”

TRENDING NOW

ये टीमें जीत चुकीं खिताब: टी20 विश्व कप पहली बार साल 2007 में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता. इसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने इस टाइटल को 1-1 बार अपने नाम किया है, जबकि वेस्टइंडीज सर्वाधिक 2 ट्रॉफी जीत चुका है.