×

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले ?

टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है. चार टीमों में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 25, 2024 8:31 PM IST

नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है. चार टीमों में ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं और सुपर-8 चरण में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की, वहीं साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया.

दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज पर 8 विकेट की शानदार जीत के साथ की, लेकिन उसे साउथ अफ्रीका से सात रन से हार झेलनी पड़ी, हालांकि, उसने यूएसए को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प रहा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले. अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड पर 84 रनों की जीत के साथ शानदार शुरुआत की, इससे पहले सुपर आठ में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, सुपर आठ के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत के साथ इतिहास रच दिया और पहली बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल शेड्यूल:

पहला सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा.

दूसरा सेमीफाइनल: 27 जून (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) भारत बनाम इंग्लैंड, गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

TRENDING NOW

इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें 29 जून को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी.