×

T20 WC 2024: अफगानिस्तान के बड़े उलटफेर से सेमीफाइनल स्पॉट के लिए ग्रुप-1 में रोमांचक हुई जंग

भारत के पास अब ऑस्ट्रेलिया को नॉकआउट में हराने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा दे. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट बांग्लादेश और अफगानिस्तान से बेहतर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 23, 2024 11:16 AM IST

किंग्सटाउन। अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान की शतकीय ओपनिंग साझेदारी के दम पर 20 ओवर 148/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के बाद अफगानिस्तान ने सधी हुई गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर समेट कर मैच अपने नाम कर लिया. गुलबदीन नैब ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए. नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (59) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. मैक्सवेल ने 41 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और छह चौके लगाये. इस धमाकेदार जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. इस तरह सुपर-8 के ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो गई है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार यानी 24 जून को होने वाला सुपर-8 का मैच अब नॉकआउट की तरह हो सकता है.

TRENDING NOW

रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस

बता दें, ग्रुप-1 में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर कुल 4 अंक के साथ टॉप पर बैठी है. टीम इंडिया का नेट रन रेट +2.425 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ कुल 2 अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर है. भारत को अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला भी ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना है. अफगानिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया की तरह 2 मैच में 1 जीता और 1 हारा है लेकिन नेट रन रेट के कारण तीसरे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.223 है जबकि अफगान टीम का नेट रन रेट -0.650 है. राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान अपने आखिरी सुपर-8 मैच में बांग्‍लादेश से भिड़ेगी जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

किस टीम का कैसे होगा बेड़ा पार? यहां देखें पूरा समीकरण

  • सेमीफाइनल के टिकट के लिए ऑस्ट्रेलिया को अब हर हालत में भारत को हराना होगा और यह दुआ करनी होगी कि अगले मैच में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को हरा दे.
  • भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो अफगान टीम बांग्‍लादेश को मात देने के साथ ही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी.
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार मिलती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. ताकि नेट रन रेट बेहतर करते हुए वह कम से कम दूसरे पायदान पर फिनिश करे. तभी वो सेमीफाइनल में जा पाएगी.
  • टीम इंडिया अगर ऑस्‍ट्रेलिया को बड़े मार्जिन से हरा देता है और बांग्‍लादेश की टीम अफगानिस्‍तान को हरा देती है तो फिर नेट रन रेट के दम पर राशिद खान की कप्तानी वाली टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का इतिहास रच सकती है.