×

क्या सुपर-8 में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला? दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली रन बनाने के लिए तरस गए हैं. पहले 3 मैचों में कोहली 5 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं. इस दौरान वह एक बार गोल्डन डक का शिकार बन चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 13, 2024 8:46 PM IST

न्यूयॉर्क। T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है. जीत की हैट्रिक लगा चुकी रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले से पहले ही सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. इन सबके बीच विराट कोहली का खामोश बल्ला फैंस और टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन है. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना ​​है कि विराट कोहली जल्द अपने पुराने रंग में नजर आएंगे. वसीम जाफर ने कहा, “T20 वर्ल्ड कप के अंतिम चरण में विराट अपना असली रंग दिखाएंगे.”

कोहली का बल्ला खामोश

जाफर का यह बयान तब आया जब विराट ने टूर्नामेंट में तीन पारियों में सिर्फ पांच रन बनाए हैं. विराट कोहली IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में आए थे. विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे. फैंस और टीम इंडिया को उम्मीद थी कि विराट अपना फॉर्म T20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखेंगे. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अपने पहले तीन ग्रुप ए मैचों में भारत के लिए 1, 4 और 0 रन बनाए हैं. उनके फ्लॉप शो और खामोश बल्ले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “रोहित और विराट न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर खेल रहे हैं, इसलिए वे शीर्ष रन बनाने वालों में शामिल नहीं हैं. विराट कोहली को कम न आंकें. जैसे-जैसे टूर्नामेंट अंतिम चरण में पहुंचेगा, वह अपना असली रंग दिखाएंगे. मैंने विराट को सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना था और मैं इस पर कायम रहूंगा.”

ओपनिंग ही करें कोहली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कोहली के नंबर तीन पर खेलने के विचार को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अब उस स्थान पर अच्छी तरह से फिट हो चुके हैं. जाफर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्हें ओपनिंग जारी रखनी चाहिए क्योंकि अब आपके पास नंबर 3 पर ऋषभ पंत हैं और वह वास्तव में अच्छा काम कर रहा है.”

TRENDING NOW

15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ भारत का अंतिम ग्रुप ए मैच होने वाला है, जाफर को लगता है कि संजू सैमसन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. ऐसे में शिवम दुबे का पत्ता कट सकता है. हालांकि, शिवम दुबे ने भी यूएसए के खिलाफ 35 गेंदों पर 31 रन की जुझारू पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.