×

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर का दावा, T20 वर्ल्ड कप में लो स्कोरिंग ही होंगे मैच

T20 वर्ल्ड कप में लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे है जिसके पीछे धीमी पिचें बताई जा रही है. इस बीच मार्कस स्टोयनिस ने टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही लो स्कोरिंग मैच जारी रहने की संभावना जताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 6, 2024 7:40 PM IST

ब्रिजटाउन (बारबडोस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार को कहा कि कम स्कोर और धीमी पिचें मौजूदा T20 वर्ल्ड कप की ‘थीम’ (आम तौर पर होने वाली चीज) लगती है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट बेहतर होते जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ओमान को 39 रनों से हराया. टीम ने टूर्नामेंट के मानकों के हिसाब से पांच विकेट पर 164 रन का अपेक्षाकृत बेहतर स्कोर बनाया था जिसमें स्टोइनिस ने 36 गेंद में 67 रन की पारी खेली और तीन विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया.

यही होगी T20 WC की थीम

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए स्टोइनिस से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट में कम स्कोर ने उन्हें चौंकाया जो पिछले महीने IPL के दौरान प्रशंसकों द्वारा देखे गए नियमित रूप से 200 रन से अधिक के स्कोर से बहुत अलग है. उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि अब तक के मैचों को देखने से मुझे कोई झटका नहीं लगा, ऐसा लगता है कि यह टूर्नामेंट की थीम होने जा रही है. लेकिन इसे बाहर से देखना एक अलग बात है और फिर मैदान पर खुद को ढालना दूसरी बात है.’’

टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण की पहले से ही नासाउ काउंटी मैदान की पिच के असमान उछाल के लिए आलोचना हो रही है जहां बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच कम स्कोर वाला मैच खेला गया था. आयरलैंड की टीम 96 रन पर आउट हो गई और असमान उछाल के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चोट भी लगी. 34 वर्षीय स्टोइनिस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए पिचें बेहतर होती जाएंगी.

मैच दर मैच बेहतर होंगे विकेट

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह थोड़ा मुश्किल है, दूसरी पारी में गेंद थोड़ी रुककर आती है. और स्पिनर की गेंद भी भी कभी-कभी रुककर आती है और गेंद नीची भी रहती है.’’ स्टोइनिस ने कहा, ‘‘और जब मैंने (ग्लेन) मैक्सवेल को खेला तो एक या दो गेंदें शायद विकेट से रुककर आई और स्पिन हो गई. इसलिए यह अब भी थोड़ा मुश्किल है लेकिन पिछले मैच की तुलना में यह बेहतर है.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘आज यह बेहतर विकेट है. मुझे उम्मीद है कि हम इस विकेट पर जितने अधिक मैच खेलेंगे, विकेट उतने ही बेहतर होंगे.’’ IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले स्टोइनिस ने कहा कि आईपीएल में लगातार खेलने के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं पिछले 10 वर्षों से आईपीएल खेल रहा हूं इसलिए आईपीएल के अंत में हमेशा ऐसा लगता है कि आप बेहतर खिलाड़ी हैं.’’