×

COVID-19 की वजह से भारत की बजाय यूएई में आयोजित होगा T20 विश्व कप: BCCI सचिव जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह का कहना है कि टी 20 विश्व कप को भारत से यूएई में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 26, 2021 4:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने शनिवार को दिए बयान में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन भारत के बजाय यूएई में किया जा सकता है।

एएनआई को दिए बयान में शाह ने कहा, “हमारे देश में कोविड की स्थिति की वजह से हमें टूर्नामेंट यूएई शिफ्ट करना पड़ सकता है। हम स्थिति पर करीब से नजर रखें हुए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे अहम है। हम जल्द ही इस मामले पर आखिरी फैसला लेंगे।”

बता दें कि बीसीसीआई ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी मैचों का आयोजन यूएई में करने का फैसला किया है। आईपीएल 2021 के बचे मैचों का आयोडन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होगा।

यानि कि टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल 2021 के फाइनल के तुरंत होगा। इस वजह से कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों को डर है कि उन्हें विदेशी खिलाड़ियों टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

एएनआई से बातचीत में फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यूएई जाना अहम होगा क्योंकि 2020 के मुकाबले स्थिति काफी अलग है और बड़े पैमाने पर होटल बुकिंग करने में मुश्किल हो सकती है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “हम सरकार और बीसीसीआई से इजाजत मिलने के बाद 6 जुलाई तक यूएई जाने की योजना बना रहे हैं। पिछले साल की तरह, इस बार बड़े पैमाने पर बुकिंग करना उतना आसान नहीं होगा चूंकि बायो बबल नियम और भी सख्त हो गए हैं।”