×

टी20 विश्व कप से पहले यूएई में आईपीएल खेलने को उत्साहित हैं तबरेज शम्सी

दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम से बतौर रिप्लेसमेंट जड़े हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 27, 2021 9:35 PM IST

यूएई (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम से बतौर रिप्लेसमेंट जुड़े तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) आगामी टूर्नामेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

बता दें कि आईपीएल में शम्सी का सफर साल 2016 में शुरू हुआ था जब विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने उन्हें खरीदा था। हालांकि उन्हें आरसीबी के लिए केवल चार मैच खेलने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

14वें सीजन की नीलामी के दौरान भी शम्सी को किसी टीम ने नहीं चुना था। लेकिन राजस्थान टीम ने एंड्रयू टाय की जगह शम्सी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

इस बारे में बात करते हुए शम्सी ने कहा, “मैं यहां बैठकर ये नहीं बोलूंगा कि मैं आईपीएल को लेकर उत्साहित नहीं हूं। खासकर कि इसलिए क्योंकि मैं दुबई और अबु धाबी में कभी नहीं खेला हूं।”

उन्होंने कहा, “आईपीएल बेहद अलग चीज है। मैं पहले यहां खेला हूं लेकिन तब मेरी उम्र कम थी और मुझे लगातार मैच नहीं मिले थे। जब आपको लगातार मैच खेलने को मिलते हैं तो आप अपनी प्रतिभा दिखा पाते हैं। आप सुधार कर पाते हैं।”

आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप भी यूएई में ही खेला जाना है। ऐसे में शम्सी चाहेंगे कि वो आईपीएल में अनुभव का इस्तेमाल अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जिताने के लिए करना चाहेंगे।

TRENDING NOW

शम्सी ने कहा, “और प्रोटियाज टीम के नजरिए से मैं बेहद खुश हूं कि मुझे आईपीएल में चुना गया क्योंकि मैंने वहां (यूएई) में कभी नहीं खेला था। ये अच्छा होगा अगर मैं वहां खेलकर वहां कि पिचों के बारे में जानकारी और अनुभव हासिल कर सकूं। ये जानकारी और अनुभव हमें विश्व कप में काम आएगी।”