×

वनडे में नाबाद रहकर पूरी पारी खेलने वाली इंग्लैंड की पहली बल्लेबाज बनी टैमी ब्यूमोंट

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 1, 2021 1:12 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में मैचविनिंग अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ब्यूमोंट वनडे फॉर्मेट में नाबाद रहकर पूरी पारी खेलने वाली इंग्लैंड की पहली बल्लेबाज बनी।

ब्यूमोंट से पहले सिसीलिया जॉयस ने आयरलैंड के लिए, पूर्णिमा राउ ने भारत के लिए, डेबी हॉकली ने न्यूजीलैंड के लिए और लिनी थॉमस ने अंतरराष्ट्रीय इलेवन टीम के लिए ये कारनामा किया।

वनडे में 50 ओवर खेलने वाले सलामी बल्लेबाज

टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड) 88* बनाम न्यूजीलैंड, 2021
सिसीलिया जॉयस (आयरलैंड) 43* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008
पूर्णिमा राउ (भारत) 67* बनाम न्यूजीलैंड, 2000
डेबी हॉकली (न्यूजीलैंड) 78* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1997
लिनी थॉमस (अंतरराष्ट्रीय इलेवन) 70* बनाम भारत, 1982

डुनेडिन के यूनीवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में ब्यूमोंट ने 113 गेंदो पर 7 चौकों की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ब्यूमोंट की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 220 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारतीय पिचों पर बुरी तरह भड़के Michael Vaughan

ब्यूमोंट के अलावा कप्तान हेथर नाइट ने भी 60 गेंदो की शानदार पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने शानदार चार विकेट हॉल दर्ज किया।

TRENDING NOW

जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने एमी साथरवेट के नाबाद शतक के दम पर 46.4 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 223 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। हालांकि पहले दो वनडे मैच जीत चुकी इंग्लैंड टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।