×

WPL 2023: जानें कौन हैं WPL में पहला 5 विकेट हॉल लेने वाली तारा नॉरिस

तारा को WPL 2023 ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा था। तारा इंग्लैंड में लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं और यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी का खासा अनुभव है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 5, 2023 7:21 PM IST

शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच 162 रन की शानदार और फिर तारा नॉरिस के 5 विकेट के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 60 रनों से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223/2 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में RCB 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।

इस मैच में तारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर RCB के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। तारा ने एलिस पैरी, दिशा कसत, रिचा घोष, हेदर नाइट और कनिका आहूजा को अपना शिकार बनाया। इस तरह तारा WPL इतिहास में पहला 5 विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज बन गई।

तारा ने सोहेल तनवीर के खास क्लब में अपनी जगह बनाई। सोहेल के नाम IPL इतिहास का पहला 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है। सोहेल ने ये कारनामा राजस्थान रॉयल्स की ओर से पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 4 मई 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किया था।

 

बता दें, तारा नॉरिस 24 साल की हैं और USA की क्रिकेट टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं। तारा नॉरिस WPL में खेलने वाली एसोसिएट देश की एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनका जन्म अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में हुआ था. उन्होंने USA की ओर से 5 T20I मैचों में 4 विकेट झटके हैं।

तारा नॉरिस साउथ इंग्लिश टीम साउदर्न वाइपर्स और इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स का भी हिस्सा हैं। तारा को WPL 2023 ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदा था। तारा इंग्लैंड में लंबे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं और यही वजह है कि उन्हें गेंदबाजी का खासा अनुभव है।

 

TRENDING NOW