×

TATA ग्रुप ही रहेगा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, पांच साल के लिए हुआ करार

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आदित्य बिड़ला समूह और टाटा संस के बीच मुकाबला था, जिसमें टाटा ने बाजी मारी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 19, 2024 10:59 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप के पास ही रहेगा. टाटा ग्रुप ने पांच साल के लिए यह अधिकार हासिल किए हैं. टाटा समूह के पास 2028 तक यह अधिकार रहेंगे, वह इसके लिए 2500 करोड़ रुपए (500 करोड़ सालाना) चुकाएगा.

आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आदित्य बिड़ला समूह और टाटा संस के बीच मुकाबला था, आदित्य बिड़ला समूह एकमात्र बोली लगाने वाली कंपनी थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टाटा संस के बीच हुए सौदे के अनुसार टाटा संस के पास इन अधिकारों को हासिल करने के लिए इस नीलामी की बराबरी का एक खास अधिकार मौजूद था, जिसका इस्तेमाल कर उसने इस अधिकार को हासिल कर लिया.

बीसीसीआई ने 12 दिसंबर को आईपीएल सीजन 2024-2028 के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स का टेंडर जारी किया था. पांच साल के लिए बेस प्राइस 1750 करोड़ रुपये या प्रति वर्ष 74 मैचों के लिए 350 करोड़ रुपये रखा गया था.

TRENDING NOW

टाटा ने 2022 में वीवो से लिए थे अधिकार

टाटा ने वीवो से सब-लाइसेंस लेने के बाद 2022 में अधिकार हासिल कर लिए थे. वीवो ने 2018 में पांच साल के लिए करार किया था, जिसमें उसे 2199 करोड़ का भुगतान करना था. आखिरी साल के लिए यह रकम 512 करोड़ रुपये की थी.