×

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- पहला टेस्ट: टेलर- कॉम्पटन ने इंग्लैंड को संभाला

चोट के बाद वापसी करने वाले डेल स्टेन ने चटकाए तीन विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - December 27, 2015 11:28 AM IST

जेम्स टेलर और निक कॉम्पटन ने चौथे विकेट के लिये 125 रन जोड़ कर इंग्लैंड की स्थिति को सुधारा© Getty Images
जेम्स टेलर और निक कॉम्पटन ने चौथे विकेट के लिये 125 रन जोड़ कर इंग्लैंड की स्थिति को सुधारा© Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किंग्समीड स्टेडियम में जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए चार विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिये जेम्स टेलर और निक कॉम्पटन ने अर्धशतक जमाए। बारिश के कारण खेल बाधित रहा और अंतत: खराब रोशनी के कारण 65.1 ओवरों के बाद पहले दिन का खेल रोक देना पड़ा। दिन का खेल खत्म होने तक निक कॉम्पटन 63 और बेन स्टोक्स पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। चोट से उबरकर वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बेहद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। स्टेन ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। 11 गेंद खेलने के बाद कुक डीन एल्गर को कैच थमा पवेलियन लौटे। ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट का फुल स्कोरबोर्ड 

TRENDING NOW

पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश ने मैच में खलल डाला। मैच में छठे ओवर के खेल के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा। दोबारा खेल शुरू हुआ तो इसी ओवर में स्टेन ने एलेक्स हेल्स को भी चलता कर दिया। इसके बाद जो रूट (24), कॉम्पटन के साथ अभी तीसरे विकेट के लिए 37 रन ही जोड़ सके थे कि डेन पीड्ट की गेंद पर उन्हें पगबाधा करार दे दिया गया। शुरुआती तीन विकेट सस्ते में गंवाकर संकट में लग रही इंग्लैंड के लिए कॉम्पटन और जेम्स टेलर (70) ने चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। 137 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाकर जम चुके टेलर के रूप में स्टेन ने अपना तीसरा विकेट हासिल किया। स्टेन ने जेम्स टेलर को डीविलियर्स के हाथो कैच आउट कराया। ALSO READ: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 शतक बनाने वाला देश बना ऑस्ट्रेलिया