×

संघर्ष कर रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है टीम इंडिया: सलमान बट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का अब तक का स्कोर 4, 12* और 9 रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 15, 2021 11:24 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) को लगता है कि भारत अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह युवा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट में मौका दे सकता है, जो पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पुजारा की फॉर्म भारत के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक बन गई है। 2018 के बाद से, उनका औसत 31 है, जो उनके करियर के 45 के औसत से काफी कम है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका अब तक का स्कोर 4, 12* और 9 रहा है। सबसे बड़ी चिंता वो एक ही तरीके से बार बार आउट हो रहे हैं।

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पुजारा संघर्ष कर रहे हैं। परिस्थितियां भी कठिन हैं। भारत चाहे तो सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकता है। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि विराट कोहली क्या सोचते हैं, कोच क्या सोचते हैं।”

बट ने हालांकि ये भी कहा कि पुजारा को बाहर करने के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, “अभी तक तीन पारियां खेली जा चुकी हैं। मुझे लगता है कि इस तरह की परीक्षण स्थितियों में एक नौजवान को लाना जल्दबाजी होगी। ये उसके लिए वाकई मुश्किल काम होगा। दूसरी ओर, पुजारा भरोसेमंद हैं और उन्होंने इन परिस्थितियों में पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो अब तक असफल रहा है, लेकिन चलिए उसे एक और टेस्ट देते हैं।”

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी के लिए अचानक प्लेइंग इलेवन में आकर इंग्लिश हालातों से तालमेल बिठाना मुश्किल हो सकता है।

उन्होंने कहा, ” किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए वन-डाउन आना और जेम्स एंडरसन और अन्य गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल है.. इंग्लैंड का अटैक बहुत अच्छा है और परिस्थितियां काफी कठिन हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को देखिए….घर पर खेलते हुए भी शीर्ष तीन बल्लेबाज शायद ही कुछ खास कर पाए हैं।”

TRENDING NOW

बट ने आगे कहा, “पुजारा और रहाणे दोनों ही भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। अफसोस की बात है कि वो फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन अगर आप सीरीज के बीच में किसी को रिप्लेस करते हैं तो ड्रॉप किए गए खिलाड़ी के साथ-साथ आने वाले खिलाड़ी पर भी दबाव बढ़ जाता है। दूसरे बल्लेबाज के लिए अंदर आना और प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा। उन्होंने (पुजारा और रहाणे) अब तक तीन पारियां खेली हैं और मेरे हिसाब से उन्हें बदलना जल्दबाजी होगी।”