×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेली होली

आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम का सामना शनिवार को ऑकलैंड में ही ऑस्ट्रेलिया से होगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 18, 2022 6:48 PM IST

न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) में शामिल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अगले मैच से पहले शुक्रवार को ऑकलैंड में होली मनाई.

भारतीय महिला टीम के लिए बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से होली खेलते हुए खिलाड़ियों की फोटो पोस्ट की गई.

तस्वीरों के साथ किए गए ट्वीट में लिखा गया, “ऑकलैंड में अभ्यास के बाद उत्सव में मनाया जा रहा है. यहां #TeamIndia न्यूजीलैंड से सभी को होली की शुभकामनाएं दे रहा है.”

भारत में वसंत के मौसम की शुरुआत होने पर, होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक और नई शुरुआत के रूप में मनाया जाता है.

TRENDING NOW

भारतीय टीम का सामना शनिवार को ऑकलैंड में ही ऑस्ट्रेलिया से होगा. मिताली राज के नेतृत्व में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.