×

IND VS AUS: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स

भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 25, 2024 2:09 PM IST

Ind vs aus perth test: भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली मेहमान टीम बनी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में छह दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

चौथे दिन के खेल का हाल

खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी और उसके सात विकेट शेष थे, सिराज ने लंच से पहले उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को चलता किया. हालांकि ट्रेविस हेड एक छोर से लगातार रन बना रहे थे. लंच के बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच हो रही साझेदारी का अंत किया और हेड को चलता किया. हेड ने 89 रन बनाए. मिचेल मार्श 47 रन के स्कोर पर नीतीश रेड्डी का शिकार बने. वाशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टॉर्क (12) और नाथन लियोन (00) को अपना शिकार बनाया. हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी (36) के रुप में आखिरी विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की टीम 58.4 ओवर में 238 रन पर दूसरी पारी में सिमट गई.

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) के शतक से दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

जायसवाल और कोहली ने ठोके शतक

भारत की ओर से दूसरी पारी में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जबरदस्त पारी खेली. जायसवाल ने दूसरी पारी में कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली. जायसवाल ने दूसरी पारी में 297 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 161 रन बनाए थे. जायसवाल के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी बल्ला जमकर चला. कोहली ने 143 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली

एशिया के बाहर दूसरी सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 295 रन से अपने नाम किया, भारत की एशिया के बाहर रनों से हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साल 2019 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 279 रन से जीत मिली थी.

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रनों के हिसाब से दूसरी बड़ी जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया, यह टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2008 में मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रन से हराया था.

TRENDING NOW