×

वनडे और टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 6, 2016 6:26 PM IST

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सबसे मुख्य बल्लेबाज होंगे  © PTI
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के सबसे मुख्य बल्लेबाज होंगे © PTI

साल के नए सीजन की शुरूआत के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन को लेकर प्रतिबद्ध है क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास तैयारियों के लिए आखिरी मौका होगा। विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, साल 2016 की शुरूआत के लिए ये एक शानदार जगह है। इस ट्वीट के साथ विराट ने टीम बस के अंदर से खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

भारतीय टीम 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला वनडे मैच खेल कर इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 और 9 जनवरी को दो अभ्यास मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस बार टीम में कई नाम चौंकाने वाले हैं। वनडे टीम में इस बार मनीष पांडे, बरिंदर स्रान, ऋृषि धवन, गुरकीरत मान जैसे युवा चेहरों को जगह मिली है तो युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये रही कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर चुके है। सीरीज में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के अलावा मोहम्मद शमी और रविचन्द्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों से भी फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ALSO READ: क्या ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाएगी भारतीय बल्लेबाजी ?