×

इंग्लैंड दौरे से पहले आयरलैंड में दो टी20 मैच खेलेगा भारत

टी20 मैच डब्लिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 10, 2018 5:19 PM IST

 

© IANS
© IANS

भारत इस साल जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड के दौरे से पहले जून में आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो उसका 2007 के बाद इस देश का पहला दौरा होगा। बीसीसीआई के अनुसार ये टी20 मैच डब्लिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे। भारत ने इससे पहले 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था और बेलफास्ट में एक वनडे मैच खेला था। इसमें उसने डकवर्थ लुईस नियम से नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने टी20 में अब तक आयरलैंड से केवल एक मैच खेला है। ये मैच 2009 विश्व टी20 के दौरान नॉटिंघम में खेला गया था।

आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। इंग्लिश टीम का सामना टीम इंडिया से होगा। इस सीरीज में 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 6 जुलाई और 8 जुलाई को टी20 मैच होगा। 12 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 17 जुलाई को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और ये 11 सितंबर तक चलेगी।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/big-bash-league-2017-18-darcy-short-hits-122-runs-in-69-balls-against-brisbane-heat-watch-video-677163″][/link-to-post]

TRENDING NOW

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा सबसे अहम है, क्योंकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। खुद कप्तान विराट कोहली भी एक बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड में जूझते नजर आए हैं। इस दौरे पर कोहली का विराट टेस्ट होना तय है। (PTI के इनपुट के साथ)