×

VIDEO: टीम इंडिया पर चढ़ा होली का रंग, रोहित ने कोहली समेत पूरी टीम को कुछ यूं लगाया गुलाल

भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच का आगाज 9 मार्च से अहमदाबाद में करेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 8, 2023 4:03 PM IST

होली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है और भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इस त्यौहार का भरपूर आनंद लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया और स्टॉफ ने एक-दूसरे को जमकर रंग लगाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया का होली मनाते हुए वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

बता दें, टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. यहां पहुंचते ही विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा समेत पूरी टीम होली के रंग में रंगे नजर आई.

वीडियो की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा रंग लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के चेहरे पर गुलाल लगाते नजर आए. रोहित ने सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और केएल राहुल को जमकर रंग लगाया. इसके बाद टीम बस में पहुंचते ही विराट कोहली को गुलाल से रंग दिया. इस दौरान जडेजा भी रोहित के हाथ से नहीं बच सके. वीडियो के अंत में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ‘रंग बरसे’ गाने पर बस में ही डांस करते नजर आए.

 

भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच का आगाज 9 मार्च से अहमदाबाद में करेगी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें अहमदाबाद में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने पर लगी हैं.

TRENDING NOW

अहमदाबाद टेस्ट से पहले रोहित मीडिया से भी मुखातिह हुए और उन्होंने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी को ‘बकवास’ करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में हार गई थी.