×

फीफा पर चढ़ा धोनी का क्रेज, रोनाल्डो की तस्वीर के साथ लिखा- थाला फॉर ए रीजन

फीफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम से रोनाल्डो की तस्वीर शेयर की गई है, उसके कैप्शन में लिखा है- थाला फॉर ए रीजन.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 19, 2024 4:51 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में है. धोनी को लेकर आईपीएल मैच के दौरान क्रेज देखने को मिलता है जब पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे से गूंजने लगता है. क्रिकेट फैंस धोनी की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. धोनी का यह क्रेज अब फीफा तक पहुंच गया है. फीफा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2024 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक अलग तरह की दीवानगी देखने को मिला था और उस दौरान ‘थाला फॉर अ रीजन’ ट्रेंड शुरू हुआ था. यह ट्रेंड अब फीफा भी पहुंच गया है.

फीफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम से रोनाल्डो की तस्वीर शेयर की गई है, उसके कैप्शन में लिखा है- थाला फॉर ए रीजन. थाला तमिल शब्द है और इसका मतलब होता है लीडर या हेड, इस तस्वीर के जरिए रोनाल्डो को भी लीडर बताया गया है और उन्हें भी धोनी की तरह फुटबॉल का ग्रेट प्लेयर बताया गया है. रोनाल्डो भी एमएस धोनी की तरह ही नंबर 7 की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरते हैं, इस पोस्ट से दो दिग्गजों को जोड़ा गया.

फीफा के इस पोस्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए धोनी के नंबर सात जर्सी का जिक्र किया और लिखा सेवन इज यूनिवर्सल.