Advertisement
इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को अपने जीवन की बेस्ट सीरीज मानते हैं सचिन तेंदुलकर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में खेली गई टेस्ट सीरीज को सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन की बेस्ट सीरीज करार दिया है.
यूं तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में ढेरों बेमिसाल पारियां खेली हैं. ऐसी भी कई सीरीज रही हैं, जिनमें सिर्फ उनका ही दबदबा रहा है. लेकिन दुनिया का यह महान बल्लेबाज अगर अपनी जिंदगी की कोई बेस्ट सीरीज याद करता है, तो उन्हें 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वह टेस्ट सीरीज याद आती है.
इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जो कमाल किया था वह आज इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. अगर उस सीरीज जीत के हीरो द्रविड़ और लक्ष्मण थे तो मास्टर ब्लास्टर का रोल भी इसमें कुछ कम नहीं था.
साल 2001 में भारत की वह युवा टीम जिसका नेतृत्व सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कर रहे थे. उस सीरीज में वह फेवरिट नहीं थी. भारत तब 3 टेस्ट मैच की सीरीज भारत में ही खेलने उतरा था लेकिन अपनी ही सरजमीं पर वह स्टीव वॉ (Steve Waugh) की कप्तानी वाली टीम के सामने कहीं टिकता नहीं दिख रहा था.
उस समय ऑस्ट्रेलिया लगातार 15 टेस्ट मैच जीतकर भारत उतरी थी और मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही उसने भारत को आसानी से 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. 1969 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सीरीज जीतने का शानदार मौका था और वह इसे हासिल भी करती दिख रही थी.
लेकिन सचिन इस सीरीज को यूं ही अपने जीवन की बेस्ट सीरीज नहीं कह रहे. तेंडुलकर ने ABC ऑस्ट्रेलिया को इंटरव्यू में इस सीरीज की खासियत बताई है.
उन्होंने तब के कप्तान स्टीव वॉ के बयान को याद करते हुए कहा कि स्टीव वॉ ने इसे अपना अंतिम मोर्चा कहा था, जिससे यह सीरीज दोनों टीमों के लिए और भी खास हो गई.
सचिन ने कहा कि उनकी टीम ने इस सीरीज में लय आधी सीरीज के बाद पकड़ी, जब 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हमारी पहली पारी जल्दी ही सिमट गई और हमें फॉलोऑन का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन यहां से हमने जोरदार वापसी की और उन्हें हरा दिया. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी हम जीते. हमने कंगारुओं को फिर इस सीरीज में 2-1 से मात दे दी.
200 टेस्ट मैच खेल चुके सचिन ने कहा, 'मैं कहूंगा कि यह सीरीज मेरे जीवन की बेस्ट सीरीज है.'
COMMENTS