×

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में खेलेंगे डेविड वार्नर : ट्रेविस हेड

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 14, 2021 4:17 PM IST

एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 16 दिसंबर से होने वाले एडिलेड टेस्ट से पहले कहा है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) चोट के कारण थोड़े दर्द में हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा है कि अगले डे-नाइट टेस्ट में वार्नर की खेलने की संभावना है।

तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनके फिटनेस पर निर्भर करता है कि वो 26 दिसंबर से एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।

वार्नर ने भी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी और उनकी जगह एलेक्स कैरी (Alex Carey) को सलामी बल्लेबाजी के रूप में भेजा गया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने छठे ओवर में 20 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड पर नौ विकेट से जीत हालिस की थी।

रिपोटरें से पता चलता है कि भले ही वार्नर चोट के कारण दर्द में हैं, लेकिन स्कैन में उन्हें किसी भी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है, इस प्रकार गुलाबी गेंद के टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की लौटने की संभावना है।

TRENDING NOW

सेन रेडियो के हवाले से हेड ने कहा, “मुझे पता नहीं है कि वार्नर (मंगलवार की रात) ट्रेनिंग करेंगे या नहीं। लेकिन हमने उनको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लिया है वह फिलहाल यहां एडिलेड में अपने परिवार के साथ हैं। हालांकि वह थोड़े दर्द में हैं लेकिन वह जल्द ही वापसी करेंगे।”