×

टॉम मूडी और श्रीलंका क्रिकेट के बीच अनुबंध हुआ खत्म, मूडी ने कहा कार्यकाल में मैंने काफी कुछ हासिल किया

श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को आपसी सहमति के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर टॉम मूडी के साथ तत्काल प्रभाव से सम्बन्ध तोड़ लिए जो क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 20, 2022 3:14 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को आपसी सहमति के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर टॉम मूडी के साथ तत्काल प्रभाव से सम्बन्ध तोड़ लिए जो क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति का कहना है कि, मूडी की सेवाओं की अब जरूरत नहीं है क्योंकि वह सीधे तकनीकी सलाहकार समिति को रिपोर्ट कर रहे थे जो अब समाप्त हो चुकी है।

मूडी को एक मार्च 2021 को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति तकनीकी सलाहकार समिति की सिफारिश पर की गयी थी। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “हम उनके कार्यकाल के दौरान श्रीलंका क्रिकेट के प्रति उनके योगदान के लिए टॉम का धन्यवाद करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

मूडी ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट के लिए दुबारा काम करना उनके लिए सम्मान की बात है और अपने कार्यकाल के दौरान मैंने जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है।”

मूडी का तीन साल का अनुबंध (contract) इस तरह डेढ़ साल में ही समाप्त हो गया।

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस