×

VIDEO: स्मृति मंधाना पर हुई करोड़ों की बारिश तो खिलाड़ियों ने लगे लिया गले, जमकर मना जश्न

आरसीबी और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच मंधाना को खरीदने के लिए जमकर बोली लगी। लेकिन अंत में आरसीबी मंधाना को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 13, 2023 6:09 PM IST

भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच मंधाना को खरीदने के लिए जमकर बोली लगी। लेकिन अंत में आरसीबी मंधाना को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही।

दिलचस्प बात यह है कि वह 18 नंबर की जर्सी पहनती है, जो कि पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आरसीबी के लिए विराट कोहली के समान नंबर की जर्सी है। मंधाना के अलावा RCB ने एलिस पैरी को भी अपनी टीम में शामिल किया।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हर कोई मंधाना और पेरी को जानता है। हम उन लोगों के लिए काफी प्रतिबद्ध थे जिन्हें हम प्राप्त करना चाहते थे। हम इस तरह के गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को पाकर बहुत खुश हैं। मंधाना, पेरी और डिवाइन को पाना हमारे लिए एक अच्छा रिजल्ट है। स्मृति को कप्तानी का बहुत अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से वाकिफ हैं तो बहुत संभावना है कि वही हमारी कप्तान होंगी।”

बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में T20 वर्ल्ड कप 2023 खेलने में व्यस्त है। हालांकि भारत में चल रही महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन पर महिला टीम की सभी खिलाड़ी अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। सभी खिलाड़ी एक हॉल में लगे प्रोजेक्टर पर ऑक्शन का लुत्फ उठा रही है। इस नीलामी में पहला नाम स्मृति मांधना का था और उनके लिए जमकर बोली लगी। जैसे ही RCB ने मंधाना को खरीदा वैसे ही साथी खिलाड़ियों ने मंधाना को गले लगा लिया और शोर मचाने लगे। इस दौरान मंधाना के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।