×

इंग्‍लैंड की 'द हंड्रेड' लीग में भारतीय महिला क्रिकेटरों को शामिल करने की कवायद, ECB ने उठाया ये कदम

बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को किसी भी देश की लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 21, 2020 12:53 PM IST

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अगर जुलाई में होने वाले पहले 100 गेंद वाले ‘ द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये बीसीसीआई को मना लेता है तो भारतीय महिला टीम की कुछ क्रिकेटर इसमें नजर आ सकती हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से बातचीत कर रहा है। भारत की हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पहले इंग्लैंड के टी20 कीया सुपर लीग में खेल चुकी हैं।

पढ़ें:- भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, समर्थकों को कहा शुक्रिया

बीसीसीआई ने दिसंबर में ईसीबी अधिकारियों से मुलाकात के दौरान अपनी महिला क्रिकेटरों को इसमें भाग लेने की अनुमति देने की इच्छा जताई थी लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया था। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने भाग लिया था।

भारत के पुरूष क्रिकेटर इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि इससे आईपीएल को नुकसान होगा और द्विपक्षीय सीरीज में खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर भी जोखिम रहेगा।

पढ़ें:- वेलिंगटन टेस्ट: तेज बारिश के चलते नहीं हो सकता तीसरे सेशन का खेल; स्टंप तक टीम इंडिया 122/5

TRENDING NOW

बता दें कि दुनिया भर के देशों के खिलाड़ी भारत की टी20 लीग आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है। बीते साल युवराज सिंह ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। जिसके बाद उन्‍हें बीसीसीआई से विभिन्‍न देशों की टी20 लीग में खेलने की इजाजत मिली थी।