×

The Hundred League: इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन को मिली अब इस टीम की कप्तानी

हीथर नाइट ने 2017 में लॉर्ड्स में महिला टीम को चौथा विश्व कप दिलाया था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2019 5:44 PM IST

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान इयोन मोर्गन को ‘The Hundred’ टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है. हीथर नाइट महिला टीम की कप्तान होंगी.

जसप्रीत बुमराह मेरे सामने बच्चे, उसके खिलाफ आक्रामक होकर खेलता: अब्दुल रज्जाक

मोर्गन ने मौजूदा वर्ष में वनडे टीम को पहला विश्व कप खिताब दिलाया था. 33 वर्षीय यह खिलाड़ी इंग्लैंड का शीर्ष रन स्कोरर है और वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार टीम की अगुआई कर चुका है.

दिल्ली के कप्तान होंगे ध्रुव शौरी, उप कप्तानी की जिम्मेदारी नीतीश राणा के कंधों पर

मोर्गन ने बयान में कहा, ‘मुझे लंदन स्पिरिट पुरुष टीम की कप्तानी शुरू करने का इंतजार है. यह रोमाचंक टूर्नामेंट होगा और मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं.’

शेन वार्न बोले- टीम को फायदा पहुंचाएंगे मोर्गन

वह महान स्पिनर शेन वार्न के साथ काम करेंगे जो पुरुष टीम के मुख्य कोच होंगे. वार्न ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘इयोन को कप्तान चुने जाने से मैं काफी खुश हूं. उनका यह साल शानदार रहा है और हम सभी जानते हैं कि वह बेहतरीन नेतृत्व करकते हैं. मेरा मानना है कि वह ‘The Hundred’ में टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.’

इंग्लैंड को चौथा वर्ल्ड कप दिलाया था हीथर नाइट ने

वहीं हीथर नाइट ने 2017 में लॉर्ड्स में महिला टीम को चौथा विश्व कप दिलाया था. वह इंग्लैंड की सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके छोटे प्रारूप का अपार अनुभव है. टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी ट्रेवर ग्रिफिन के हाथों में है.

‘द हंड्रेड’ ने 2020 में शुरू हो रहा है जिसमें 8 शहरों की आधारित फ्रेंचाइजी भाग लेंगी.

TRENDING NOW