×

पीसीबी ने मोहम्मद हफीज पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 25, 2020 10:21 AM IST

एक दिन पहले कोविड-19 जांच में ‘पॉजिटिव’पाए गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज की जांच का नतीजा अब ‘नेगेटिव’ आया है जिससे बोर्ड ने नाराजगी जताते हुए उन पर इंग्लेंड दौरे से पहले प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है।

हफीज और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए उन दस खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके कोविड-19 के लिए किए गए परीक्षण मंगलवार को ‘पॉजिटिव’आए थे। टीम को टेस्ट और टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए रविवार को इंग्लैंड रवाना होना है।

हफीज ने बुधवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण ‘नेगेटिव’आए हैं और अपने दावे के सबूत में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पीसीबी परीक्षण की कल की रिपोर्ट में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिए खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिये गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे।

इन खिलाड़ियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है 

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान के अनुसार जिन अन्य आठ खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है उनमें फखर जमां, इमरान खान, कासिफ भाटी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ शामिल हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह हफीज से काफी निराश है । बोर्ड के सीईओ खान ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा ,‘मैंने हफीज से आज बात की और उससे साफ तौर पर कहा कि पूरे मसले पर उसके रवैये से हम निराश हैं ।’

उन्होंने कहा कि हफीज को प्रोटोकॉल के तहत पहले पीसीबी से बात करनी चाहिए थी । उन्होंने कहा ,‘हर व्यक्ति को अपने स्तर पर जांच कराने का अधिकार है लेकिन उसे पहले हमसे बात करनी चाहिए थी क्योंकि उसने हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी है।’

उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा ,‘हफीज ने पहली बार मीडिया में हमारे नियम नहीं तोड़े है। उसका केंद्रीय अनुबंध नहीं है लेकिन टीम में चुने जाने के बाद उसे नियमों का पालन करना चाहिये था ।’

खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे

पीसीबी ने पूर्व में कहा था कि उनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है ,उनमें परीक्षण से पूर्व कोई लक्षण नहीं पाए गए थे। बोर्ड ने बयान में कहा,‘बोर्ड का मेडिकल पैनल इन खिलाड़ियों और मालिशिये के संपर्क में है जिन्हें अपने अपने घरों में पृथकवास में रहने को कहा गया है।’

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है। यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी ।’

उन्होंने कहा ,‘अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं ।’

सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया

वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा। इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी।

वसीम ने कहा, ‘यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है। यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी ।’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं ।’