×

VIDEO: आईपीएल के मूड में तिलक वर्मा, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में जड़ा शानदार छक्का

तिलक वर्मा की पारी से हैम्पशायर की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 293 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 24, 2025 3:48 PM IST

Tilak varma Six: भारत के टी-20 के बल्लेबाज तिलक वर्मा इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा तिलक वर्मा हैम्पशायर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हैं. अपने डेब्यू मैच में ही तिलक वर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह 98 रन बनाकर नाबाद थे. इस मैच के दौरान वह आईपीएल के ही मूड में नजर आए और लॉन्ग ऑफ खतरनाक छक्का लगाया.

खेल के दूसरे दिन तिलक वर्मा ने 234 गेंदों का सामना किया और नाबाद 98 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए. शेन स्नेटर की गेेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तिलक वर्मा-लियम डॉसन के बीच शतकीय साझेदारी

तिलक वर्मा ने मैच में फ्लेचा मिडलटन (61 रन) और बेन ब्राउन (42 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जबकि लियम डॉसन (79 नाबाद) के साथ एक बड़ी शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

TRENDING NOW

भारत के लिए खेले हैं चार वनडे और 25 टी-20 मैच

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक 4 वनडे और 25 T20I मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं मिला है. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा था.