×

IND VS WI: तिलक वर्मा ने भारत के लिए टी-20 में किया डेब्यू, जानिए इनके बारे में

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. मुकेश भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 3, 2023 9:14 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को इस टीम में मौका दिया गया है. मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं, जबकि तिलक वर्मा पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं.

कौन हैं तिलक वर्मा ?

तिलक वर्मा हैदराबाद के रहने वाले हैं. 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले तिलक वर्मा ने हैदराबाद की अंडर-16, अंडर-19 में खेलने के बाद सीनियर टीम में जगह बनाई. साल 2020 के अंडर-19 विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा बने, मगर उन्हें पहचान मिली साल 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी से. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर लोगों का ध्यान खींचा.

आईपीएल 2022 में 1.70 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था

साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर एक करोड़ 70 लाख रुपए की बोली लगाई. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपया था. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खेलते हुए तिलक वर्मा ने 14 मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए. उनका फॉर्म आईपीएल 2023 में खेला जा रहा और आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 मैच में 343 रन बनाए. उनके फॉर्म को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. वह आयरलैंड टी-20 सीरीज और एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.