×

IPL 2023: टिम डेविड की गलती MI टीम को पड़ी भारी, झेलना पड़ा पूरे 99 रनों का नुकसान

शुभमन गिल ने शतक की मदद से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने के साथ-साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया. अब सिर्फ फाइनल मुकाबला बचा है और ऐसे में गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय माना जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 26, 2023 11:50 PM IST

गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टिम डेविड ने एक ऐसी गलती कर दी जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ा. टिम डेविड की ये गलती इतनी भारी पड़ी कि टीम को 99 रनों का नुकसान झेलना पड़ा. टिम डेविड की इस गलती का शुभमन गिल ने पूरा फायदा उठाया और इस सीजन का तीसरा शतक लगाकर ही दम लिया.

शुभमन गिल का ने महज 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी में गिल के बल्ले से 10 छक्के और 7 चौके निकले. इस तरह गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

अब जान लेते हैं वो गलती जो टिम डेविड ने की. दरअसल, मुंबई इंडियंस को ये 99 रनों का नुकसान टिम डेविड के कैच छोड़ने की वजह से झेलना पड़ा. छठे ओवर में गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की 5वीं गेंद को शुभमन ने मिड ऑन पर खेला. वहां खड़े डेविड के पास कैच लपकने का बेहतरीन मौका था लेकिन उनसे कैच छूट गया. उस वक्त शुभमन गिल 30 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. अगर डेविड ये कैच पकड़ लेते तो न शुभमन गिल 129 रनों की पारी खेल पाते और न ही गुजरात 233 रनों का स्कोर खड़ा कर पाती.

टिम डेविड की गलती का गिल ने पूरा फायदा उठाया और ताबड़तोड़ अंदाज में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर इस सीजन का तीसरा शतक बना डाला. गिल ने 32 गेंदों पर 50 रन पूरे किए और अगली 17 गेंदों पर 50 रन कूट डाले. आखिर में गिल 129 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

TRENDING NOW

शुभमन गिल ने शतक की मदद से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने के साथ-साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया. अब सिर्फ फाइनल मुकाबला बचा है और ऐसे में गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय माना जा रहा है. गिल ने इस सीजन 16 मैचों में 60 के औसत से 851 रन बना चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156 से ज्यादा का है.