×

पवेलियन से वापस लौटे हेजलवुड, हरप्रीत बराड़ के आखिरी ओवर में हुआ ड्रामा

टिम डेविड ने विकेटों के पतझड़ के बीच कमाल की गेंदबाजी की और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 26 बॉल में 50 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 19, 2025 12:10 AM IST

Harpreet Brar Last Over: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के आगे आरसीबी के बल्लेबाज टिक नहीं सके. बारिश से प्रभावित मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. टिम डेविड ने अकेले संघर्ष किया और आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा.

टिम डेविड ने विकेटों के पतझड़ के बीच कमाल की गेंदबाजी की और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. हरप्रीत बराड़ के ओवर की आखिरी बॉल पर जमकर ड्रामा देखने को मिला और नन स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड को पवेलियन से वापस आना पड़ा.

पवेलियन से वापस लौटे हेजलवुड

दरअसल आखिरी ओवर की आखिरी बॉल जिस पर टिम डेविड ने छक्का जड़ा, वह नो बॉल थी. टिम डेविड आखिरी बॉल के बाद 25 बॉल पर 48 रन बनाकर नाबाद थे. टीवी अंपायर की तरफ से जब तक नो बॉल का इशारा आया तब तक जोश हेजलवुड भागकर पवेलियन पहुंच गए थे, मगर अंपायर के इशारे के बाद जोश हेजलवुड को वापस आना पड़ा. इस घटनाक्रम के बाद टिम डेविड हंसते नजर आए.

TRENDING NOW

हरप्रीत बराड़ की गलती से टिम डेविड के नाम बड़ी उपलब्धि

टिम डेविड ने इसके बाद फ्री हिट का सामना किया और इस बॉल पर दो रन बनाकर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 26 बॉल में 50 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 14वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई.