×

वो हमें परेशान...अश्विन को स्लेज करने का टिम पेन को नहीं है अफसोस, जानिए क्या कहा ?

अश्विन में आउट करने में विफल रहने के बाद टिम पेन ने स्टंप के पीछे से अश्विन को परेशान करना शुरू कर दिया था. अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ पीठ में दर्द के बावजूद 42.4 ओवर तक बल्लेबाजी की थी और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 29, 2024 2:41 PM IST

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान रविचंद्रन अश्विन को स्लेजिंग करने का कोई पछतावा नहीं है, उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा भारतीय ऑफ स्पिनर को परेशान करने के लिए किया, जो बार-बार उनका विकेट लेकर उन्हें “परेशान” कर रहे थे.

एडिलेड में सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, सिडनी में तीसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में अश्विन ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने हनुमा विहारी के साथ पीठ में दर्द के बावजूद 42.4 ओवर तक बल्लेबाजी की.

टिम पेन ने कहा, उस घटना का पछतावा नहीं है

बल्लेबाजी से अश्विन में आउट करने में विफल रहने के बाद टिम पेन ने स्टंप के पीछे से भारतीय खिलाड़ी को परेशान करना शुरू कर दिया. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के ओवर से पहले पेन ने कहा, मैं आपको गाबा तक पहुंचाने का इंतजार नहीं कर सकता, ऐश, मैं आपको बताता हूं, वाह.

हालांकि पेन को इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, अश्विन ने उस (ब्रिस्बेन) टेस्ट मैच में नहीं खेला, मैं भारतीयों से बात नहीं कर रहा था, मैं उनसे बात कर रहा था, मैंने कहा कि हम आपको गाबा में लाने का इंतजार नहीं कर सकते. टिम पेन सीरीज के चौथे टेस्ट की बात कर रहे थे, जो ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया टीम 1988 के बाद वहां टेस्ट मैच नहीं हारी थी, मगर भारत ने गाबा में जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम किया था.

TRENDING NOW

पेन ने ‘दग्रेडक्रिकेटर’ के पॉडकास्ट में कहा, क्योंकि वह हमें परेशान कर रहा था, यह कहना उचित है, वह एक शानदार क्रिकेटर है। वह मुझे हर समय आउट कर रहा था और इससे मैं भी परेशान हो रहा था. हालांकि अश्विन ने भी पेन को जवाब देते हुए कहा था, तुम्हारे भारत आने का इंतजार नहीं कर सकता, वो तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी.