×

टिम साउदी बोले, टी-20 लीग के लिए कई और खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ सकते हैं

न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम अभी तक अलग अलग लीग में खेलने के लिये अपने केंद्रीय अनुबंध छोड़ चुके हैं. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 29, 2022 4:44 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में लुभावनी टी20 लीग के आने से क्रिकेट का परिदृश्य बदल गया है और अब अधिक खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ सकते हैं. न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशाम अभी तक अलग अलग लीग में खेलने के लिये अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ चुके हैं.

साउदी ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा कि पिछले कुछ महीने में क्रिकेट का परिदृश्य बदल चुका है. मेरा न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध है और मैं आईपीएल खेलूंगा. देखते हैं कि आगे क्या होता है लेकिन दो तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है.

साउदी 2023 आईपीएल सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलेंगे. उन्होंने कहा कि मैं काफी आगे की नहीं सोचता, आने वाले महीनों में मुझे काफी क्रिकेट खेलनी है लेकिन सभी खिलाड़ियों को इस बदलते माहौल में सोचना होगा.

यह भी पढ़ें:

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू को तैयार है तेजनारायण, पिता शिवनारायण चंद्रपॉल की तरह करते हैं बल्लेबाजी

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट लेकर साउदी 300 टेस्ट, 200 वनडे और 100 टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि यह खास है क्योंकि पहले किसी ने ऐसा नहीं किया है. कैरियर खत्म होने पर जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो गौरवान्वित होंगे. मैने अपने समय का पूरा मजा लिया और उम्मीद है कि आगे कई साल खेलकर और विकेट लूंगा. उन्होंने कहा कि वह तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहते हैं.