×

VIDEO: 35 साल के टिम साउदी ने बरपाया कहर, अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत

द हंड्रेड का 28वां मैच बर्मिंघम फोनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया, जिसमें बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से खेलते हुए टिम साउदी ने कहर बरपा दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2024 1:18 PM IST

इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग खेली जा रही है, जहां दुनिया के टॉप खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. सोमवार को टूर्नामेंट का 28वां मैच बर्मिंघम फोनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया, जिसमें बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से खेलते हुए टिम साउदी ने कहर बरपा दिया और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. टिम साउदी ने इस मैच में द हंड्रेड लीग का दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग भी डाला.

टिम साउदी ने 20 बॉल के स्पेल में 13 गेंदें डॉट फेंकी और सिर्फ 12 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साउदी ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के आगे ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद में 118 रन ही बना सकी. टॉम एल्सोप ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए और इमाद वसीम ने भी 29 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली. बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने 93 गेंद में इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. जैकब ग्राहम बेथेल ने नाबाद 38 रन और लियम लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन की पारी खेली.

ह हंड्रेड लीग में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर

केल्विन हैरिसन- 20 बॉल, 11 रन, 05 विकेट (साल-2023)

टिम साउदी- 20 बॉल, 12 रन, 05 विकेट (साल-2024)

जोशुआ लिटिल- 20 बॉल, 13 रन, 05 विकेट (साल-2022)

सैम करन- 20 बॉल, 16 रन, 05 विकेट (साल-2024)

मर्चेंट डी लांगे- 20 बॉल, 20 रन, 05 विकेट (साल-2021)

TRENDING NOW

बर्मिंघम फोनिक्स को मिली 5वीं जीत

बर्मिंघम फोनिक्स की इस सीजन यह 5वीं जीत है. बर्मिंघम फोनिक्स ने सात मैच खेले हैं, जिसमें उसमें पांच में जीत मिली है और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 10 अंक के साथ बर्मिंघम फोनिक्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. वहीं बर्मिंघम फोनिक्स वीमेंस टीम चौथी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.