×

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे साउदी, विलियमन को आराम

न्यूजीलैंड कोे 11 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का एकमात्र टी20 मैच खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 4, 2019 11:02 AM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टिम साउदी को श्रीलंका के खिलाफ 11 जनवरी को होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए स्क्वाड का कप्तान घोषित किया है। दरअसल न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन को टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है। साउथी इससे पहले दो बार न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मार्टिंन गुप्टिल के शतक से न्‍यूजीलैंड की श्रीलंका पर बड़ी जीत

विलियमसन के साथ साथ गेदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम को भी श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 मैच में आराम दिया गया है। इन दो खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर जेम्स नीशाम और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को टी20 टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बने जेम्स नीशम

बता दें कि नीशम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। नीशम ने थिसारा परेरा के ओवर में पांच छक्के जड़े थे और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 361.53 का था। इस पारी के बाद उन्हें टी20 टीम में लेने पर किसी को भी शक नहीं होगा।

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के टी20 टीम: टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, सेट रेन्स, मिशेल सैंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर।