×

जानिए, कब और कौन-कौन से दिग्गज खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ चैरिटी मैच

इस मैच में विश्व क्रिकेट के दिग्ग्ज और वेस्टइंडीज की टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला कब खेला जाएगा और कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे इस चैरिटी मैच का हिस्सा।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 31, 2018 11:03 AM IST

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चैरिटी मैच में उतरेगी। इस मैच में विश्व क्रिकेट के दिग्ग्ज और वेस्टइंडीज की टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला कब खेला जाएगा और कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे इस चैरिटी मैच का हिस्सा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-world-xi-vs-west-indies-hurricane-relief-t20-717186″][/link-to-post]

आपको बता दें कि आईसीसी के इस मैच के पीछे लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है। ये स्टेडियम इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इस मैच में आईसीसी की टीम की कप्तानी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी करेंगे। उनके सामने वेस्टइंडीज को लगातार चार छक्के लगाकर टी20 विश्व चैंपियन बनाने वाले कार्लोस ब्राथवेट होंगे।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के चोटिल होने के बाद शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड इलेवन टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी को जगह मिली है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 मिनट पर शुरू होगा। मुकाबले की मेजबानी का जिम्मा लंदन के ऐतिहासिक लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड को दिया गया है।

टीमें :

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन : शाहिद अफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सैम कुरान, तमीम इकबाल, टेमल मिल्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, संदीप लामिचाने, मिशेल मेक्लेघन, शोएब अख्तर, थिसारा परेरा, ल्यूक रौंची (विकेटकीपर) और आदिल राशिद

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रेयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमान पोवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स और केसरिक विलियम्स।