×

T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार ये धाकड़ बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की लंबी बाउंड्री को देखते हुए बड़े शॉट खेलने के लिये पावरहिटर्स की जरूरत होगी लेकिन ये पांच बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 18, 2022 6:47 PM IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की लंबी बाउंड्री को देखते हुए बड़े शॉट खेलने के लिये पावरहिटर्स की जरूरत होगी लेकिन ये पांच बल्लेबाज T20 वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते हैं। पिछले एक साल में इन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीमों को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं ।

सूर्यकुमार यादव (भारत) :

मार्च 2021 में भारत के लिये पदार्पण करने के बाद 32 वर्ष के सूर्यकुमार यादव T20 प्रारूप में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं और अब तक 34 टी20 में 176 . 81 की औसत से रन बना चुके हैं जिसमें नौ अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। भारत को उम्मीद है कि T20 विश्व कप में भी उनकी यह लय कायम रहेगी और टीम को वह बड़ा स्कोर दे सकेंगे ।

डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)

पिछले एक साल में मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के लिये शानदार प्रदर्शन किया है । इस साल आईपीएल में भी उन्होंने खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के लिये 68.71 की औसत से 481 रन बनाये । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उस फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ श्रृंखला में 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली।

मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के इस हरफनमौला ने पिछले साल एशिया कप में शानदार स्पिन गेंदबाजी करने के साथ बल्ले से भी योगदान दिया । कप्तान बाबर आजम ने मध्यक्रम में सरप्राइज पैकेज के रूप में उनका इस्तेमाल किया और नवाज ने निराश नहीं किया। एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने 25 गेंद में 42 रन बनाये जबकि पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 22 गेंद में 38 रन की पारी खेली ।

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)

सिंगापुर में जन्मे डेविड दुनिया भर की लीगों में शानदार छक्के जड़ने के अपने हुनर के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहुंचे हैं । छह फुट पांच इंच लंबे डेविड ने पहले कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला । उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ से अधिक में खरीदा। डेविड को मैथ्यू वेड के साथ बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभानी होगी।

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

TRENDING NOW

11 वर्ष पहले इंग्लैंड के लिये टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हेल्स डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 2019 वनडे विश्व कप नहीं खेल सके थे।तीन साल बाद टीम में लौटे हेल्स इस मौके को बर्बाद नहीं होने देंगे । उन्होंने पिछले महीने ही 53 रन की पारी खेलकर अपने तेवर जाहिर किये थे।