×

IPL 2024: ट्रेविस हेड ने आईपीएल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, एडम गिलक्रिस्ट- डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में 28 गेंद में 34 रन की पारी खे्ली. इसके साथ ही उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट के दो बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 25, 2024 7:48 AM IST

चेन्नई. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. ट्रेविस हेड आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा वह आईपीएल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 28 गेंद में 34 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. ट्रेविस हेड के नाम आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के पावरप्ले में कुल 74 चौके लगाए हैं.

हेड ने गिलक्रिस्ट का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रेविस हेड ने एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में पावरप्ले में 72 चौके लगाए थे. गिलक्रिस्ट के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी साल 2016 में पावरप्ले में 72 चौके लगाए थे. यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में पावरप्ले में 70 चौके लगाए थे.

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में इस सीजन 402 रन बना लिए है. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल के एक सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने साल 2016 में 467 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक रन

467 – डेविड वार्नर, 2016 (SR: 150.16)
402 – ट्रैविस हेड, 2024 (SR: 209.37)*
382 – एडम गिलक्रिस्ट, 2009 (SR: 165.36)
374 – जोस बटलर, 2022 (SR: 133.57)
373 – विराट कोहली, 2024 (SR: 161.47)