This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
गाबा में ट्रैविस हेड का धमाका, भारत के खिलाफ जड़ा तीसरा शतक, बनाया खास रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड के टेस्ट करियर का यह नौवां शतक है. गाबा के मैदान पर शतक के साथ ही ट्रैविस हेड के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 15, 2024, 11:37 AM (IST)
Edited: Dec 15, 2024, 12:19 PM (IST)

Travis Head century in Gaaba: ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड ने एक और शतक जड़ा. भारत के खिलाफ यह उनका तीसरा और इस सीरीज में लगातार उनका दूसरा शतक है. हेड ने इस शतक के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है.
ट्रैविस हेड ने खेल के दूसरे दिन टी ब्रेक से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका नौवां शतक है. उन्होंने 115 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हेड ने 152 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 160 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाए.
𝖀𝖓𝖘𝖙𝖔𝖕𝖕𝖆𝖇𝖑𝖊 💯
— ICC (@ICC) December 15, 2024
Take a bow, Travis Head!#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/2NElbX9Qdj pic.twitter.com/J5zdg101RL
ट्रैविस हेड ने गाबा में इस शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है. वह गाबा के मैदान में किंग पेयर (दो पारी में शून्य) और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हेड ने इस साल जनवरी में गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट में किंग पेयर दर्ज किया था. हेड को उस टेस्ट मैच की पहली पारी में केमार रोच ने गोल्डन डक पर आउट किया था और दूसरी पारी में शमर जोसेफ ने पहली ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था.
एक कैलेंडर साल में एक ही मैदान पर ‘किंग पेयर’ और शतक
वजीर मोहम्मद – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1958
अलविन कालीचरण – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1974
मारवन अटापट्टू – कोलंबो एसएससी – 2001
रामनरेश सरवन – किंग्स्टन – 2004
मोहम्मद अशरफुल – चटगांव एमए अजीज – 2004
ट्रैविस हेड – ब्रिसबेन गाबा – 2024
गाबा में टेस्ट मैच में ट्रैविस हेड का प्रदर्शन
84(187),
24(29),
152(148),
92(96),
0(1),
0(1),
0(1),
TRENDING NOW
152 (160)