×

IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने बरपाया कहर, पहली आठ गेंदों पर चटकाए तीन विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर का विकेट लिया, वहीं दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 1, 2024 9:02 PM IST

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आज आमने-सामने है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया और पहली आठ गेंदों पर तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को पस्त कर दिया.

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर का विकेट लिया, वहीं दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा. यह तीनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार बने. रोहित, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविल अपनी पहली बॉल पर ही आउट हुए.

पहले ओवर में रोहित-नमन धीर का किया शिकार

ट्रेंट बोल्ट ने पहली ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित के लिए गेंद ऑफ स्टंप के करीब थी, बाहर निकल रही इस गेंद पर रोहित का बल्ला लगा और संजू सैमसन ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. वहीं बोल्ट की अगली बॉल पर नमन धीर को पवेलियन जाना पड़ा. एंगल से अंदर आई गेंद को नमन धीर गलत लाइन पर खेल बैठे और एलबीडब्लयू आउट हुए. नमन धीर ने इस फैसले को रिव्यू किया था, मगर अंपायर्स कॉल की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा.

दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस को भेजा पवेलियन

पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर विकेट के बाद ट्रेंट बोल्ट के पास हैट्रिक का मौका था, मगर वह हैट्रिक से चूक गए. हालांकि उन्होंने अगली गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा. इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतरे ब्रेविस ऑफ स्टंप के करीब की गुड लेंथ गेंद पर बल्ला लगाया और शार्ट थर्ड तैनात पर फील्डर नांद्रे बर्गर ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहले पांच ओवर में सिर्फ 30 रन बनाए थे.