×

अंडर-19 एशिया कप : भारत ने यूएई को 227 रन से रौंदा

सिद्धार्थ देसाई ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 30, 2018, 04:52 PM (IST)
Edited: Sep 30, 2018, 05:34 PM (IST)

ओपनर देवदत्त पडिकल (121) और अनुज रावत (102) के शतकों के बाद सिद्धार्थ देसाई (24/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 से पराजित किया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया।

यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फिजी जॉन ने 24, कप्तान फहद नवाज ने 22 और वसी शाह ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

भारत की ओर से देसाई ने 24 रन देकर छह विकेट झटके और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत ने रावत और पडिकल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया।

पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जबकि रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और अयुष बदोनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

संयुक्त अरब अमीरात के लिए अलीशान श्रफु और आरोन बेंजामिन ने दो-दो जबकि प्लानीपन मियप्पन और रोनक पनोली ने एक-एक विकेट चटकाए।