This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
U19 WC: Mohammad Kaif से Yash Dhull... भारत को Under 19 World Cup खिताब दिला चुके ये कप्तान
ICC Under 19 World Cup 2022, भारत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ यश ढुल अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 6, 2022 7:06 AM IST

ICC Under 19 World Cup 2022, England U19 vs India U19, Final: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप-2022 का फाइनल मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. इसी के साथ भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है. भारत की जूनियर टीम साल 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 और 2022 में खिताबी मुकाबले तक पहुंच चुकी है. यश ढुल (Yash Dhull) से पूर्व भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की कप्तानी में अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने साल 2012 और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में देश को खिताब दिलाया था.
बतौर कप्तान भारत को खिताब जिताने वाले 5 में से 3 दिल्ली में जन्मे
दिलचस्प बात ये है कि भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने वाले 5 कप्तानों में 3 दिल्ली से हैं. यश ढुल के अलावा विराट कोहली और उन्मुक्त चंद का जन्म दिल्ली में ही हुआ था. इस मामले में यश, विराट कोहली की बराबरी कर चुके हैं.
शतक से चूके जेम्स रेव, इंग्लैंड 189 रन पर ऑलआउट
खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में महज 189 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को 4 के स्कोर पर शुरुआती झटका लगा, जिसके बाद टीम ने 91 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे.
यहां से जेम्स रेव ने जेम्स सेल्स के साथ आठवें विकेट के लिए 93 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की. रेव ने 116 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाए, जबकि सेल्स ने नाबाद 34 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से राज बावा को सर्वाधिक 5 विकेट हाथ लगे, जबकि रवि कुमार ने 4 शिकार किए.
भारत की खराब शुरुआत, शेख रशीद ने संभाला
इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. टीम ने दूसरी ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी (0) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद हरनूर सिंह ने 21, जबकि शेख रशीद ने 50 रन बनाकर टीम की मैच में वापसी करवा दी.
अंत तक डटे रहे निशांत संधू, भारत ने जीता पांचवां खिताब
TRENDING NOW
निशांत संधू ने राज बावा (35) के साथ पांचवें के लिए 67 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन अंतिम ओवरों में मुकाबला रोमांचक हो गया. हालांकि निशांत अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 54 बॉल में 50 रन की परी खेलते हुए टीम को खिता जिता दिया. इंग्लैंड की तरफ से जोशुआ बॉयडन, जेम्स सेल्स और थॉमस एस्पिनवॉल ने 2-2 शिकार किए.