×

VIDEO: कप्तान अकबर अली ने साथी खिलाड़ियों की आक्रमकता पर जताया खेद, बोले- जो हुआ वह...

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल के 88 रन की मदद से 177 रन बनाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 10, 2020 12:02 AM IST

बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हराकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. इस खिताबी जीत में कप्तान अकबर अली का अहम योगदान रहा.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यशस्वी जायसवाल बोले-दक्षिण अफ्रीकी विकेटों पर मैंने खूब एंज्वॉय किया

अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में जीत को ‘सपना पूरा होना’ बताते हुए अकबर अली ने अपनी टीम के खिलड़ियों द्वारा प्रदर्शित आक्रमकता पर अफसोस जताते हुए कहा जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था.

आज के मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम के लिए क्षेत्ररक्षण करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे और हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज को कुछ ना कुछ टिप्पणी कर रहे थे.

यहां तक कि बांग्लादेश के जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इस्लाम कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, ‘हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे. मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा.’

U19 World Cup Final : भारत को 3 विकेट से हरा बांग्लादेश पहली बार बना अंडर-19 क्रिकेट का सरताज

TRENDING NOW

अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है. हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है.’ अकबर ने फाइनल में 77 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था. अकबर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.