×

विदर्भ के रजनीश गुरबानी को टीम इंडिया में खेलते देखना चाहते हैं उमेश यादव

रजनीश की शानदार गेंदबाजी की मदद से विदर्भ कर्नाटक को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 22, 2017 1:02 PM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं गुरबानी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें। तेज गेंदबाज गुरबानी ने 12 विकेट लेकर विदर्भ को पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचाया है। उन्हीं के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने आठ बार की विजेता कर्नाटक को सेमीफाइनल में पांच रनों से मात दी। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल 162 रन देकर 12 विकेट झटके। उन्होंने पांचवीं बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं।

उमेश ने मैच के बाद कहा, “वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ये पांचवीं बार है जब उन्होंने पांच विकेट से ज्यादा विकेट लिए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह फाइनल में भी अच्छा करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए खेलने वाले विदर्भ के दूसरे खिलाड़ी बने।” मैच के दौरान उमेश ने गुरबानी को सलाह देते हुए कहा था कि इस समय शांत रहना चाहिए और रन देने को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rajneesh-gurbani-became-emotional-after-watching-coach-chandrakant-pandit-happy-672201″][/link-to-post]

उन्होंने कहा, “इन मुश्किल पलों में मैंने उनसे कहा कि शांत रहें और चिंता न करें। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं, हमें शांत रहने की जरूरत है। सीनियर होने के नाते उन्हें शांत रखने की जिम्मेदारी मुझ पर थी। मैंने उनसे रनों के बारे में सोचने से मना किया था। उमेश ने कहा, “फाइनल में टीम को मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। टीम अच्छा कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा मैच खेलेंगे।”

TRENDING NOW

उमेश फाइनल में टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो जाएंगे। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 29 दिसंबर को खेला जाएगा।