×

जून में भारतीय टी20 टीम में डेब्यू कर सकते हैं 150 kmh की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ, 12, 14, 17, 20 जून को पांच मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा. इसके बाद आयरलैंड के मालाहाइड में टीम को 26 जून और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2022 8:52 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. खबरों की मानें तो मलिक जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के साथ टीम इंडिया में कदम रख सकते हैं, जिसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में भी मौका मिल सकता है.

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ, 12, 14, 17, 20 जून को पांच मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगा. इसके बाद आयरलैंड के मालाहाइड में टीम को 26 जून और 28 जून को दो टी20 मैच खेलने है. आयरलैंड दौरे के समय भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में होगी ऐसे में इस दौरे पर नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप के दौरान उमरान भारतीय टीम में नेट गेंदबाज थे. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए तेज गेंदबाजों का एक बड़ा पूल बनाने के लिए उत्सुक है और अपनी तेज गति से प्रभावित करने वाले उमरान को इसमें जगह मिलने की पूरी संभावना है.

प्रमुख गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर (यदि फिट हो तो), मोहम्मद शमी और उमेश यादव शामिल हैं, वहीं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमरान और बाएं हाथ के टी नटराजन और अर्शदीप सिंह को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय टीम में मौका मिल सकता है.

TRENDING NOW

समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति उमरान पर करीबी नजर रखेगी. वो इस समय भारत के सबसे तेज गेंदबाज है और नियमित रूप से 95 मील (लगभग 152 किलोमीटर) प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में छह मैचों में नौ विकेट लिये है और श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को परेशान किया है.