×

उमरान मलिक को जल्द ही भारत की जर्सी मिलनी चाहिए: हरभजन सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक लसिथ मलिंगा और जयदेव उनादकट के बाद किसी मैच के 20वें ओवर में एक विकेट मेडन फेंकने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2022 7:55 PM IST

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से काफी प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने रविवार को मुंबई में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ सनसनीखेज आखिरी ओवर फेंककर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.

मलिक ने पहली पारी के आखिरी ओवर में ट्रिपल विकेट मेडन फेंका और पंजाब को सिर्फ 151 पर रोक दिया. वो लसिथ मलिंगा और जयदेव उनादकट के बाद किसी मैच के 20वें ओवर में एक विकेट मेडन फेंकने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने और मलिंगा के बाद पहली पारी में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, हरभजन ने कहा कि उमरान को जल्द ही भारत की जर्सी मिलनी चाहिए और वो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए “सबसे योग्य” है.

उन्होंने कहा, “बस (नीली) जर्सी की कमी है और उसे इसे जल्दी हासिल करना चाहिए. मुझे लगता है कि वो सबसे योग्य है, उसे ऑस्ट्रेलिया में उस टी 20 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के लिए चुना जाना चाहिए. वो वहां आपके मैच विनर हो सकते हैं.”

TRENDING NOW

पिछले सीजन में SRH के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले उमरान ने इस सीजन में 14.66 के स्ट्राइक रेट से नौ विकेट चटकाए हैं. पिछले हफ्ते उमरान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर को परफेक्ट यॉर्कर पर आउट किया था.