×

T20 विश्व कप 2021 के लिए टीम इंडिया के नेट गेंदबाज होंगे जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक

भारतीय टीम टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 9, 2021 10:48 PM IST

जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के नेट गेंदबाज के रूप में यूएई में रहने के लिए कहा गया है। मलिक ने यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए डेब्यू किया है।

आईपीएल की शुरुआत से पहले सीनियर स्तर के सिर्फ दो घरेलू मैचों खेलने वाले 21 साल के इस गेंदबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इतना प्रभावित किया है कि उन्हें टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया गया है।

उमरान ने इस सीजन में अपनी तेज गति की गेंदबाजी से कई लोगों को प्रभावित किया। वो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी फेंकी। उमरान के पिता फल की दुकान के मालिक हैं।

एसआरएच फ्रैंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हां, उमरान यहां रुक रहा है क्योंकि वो नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम इंडिया के बायो-बबल में शामिल होगा।’’

आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में इस तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में दो विकेट झटके। उनकी टीम हालांकि तालिका में आखिरी पायदान पर रही।

TRENDING NOW

भारतीय कप्तान कोहली ने भी उमरान की तारीफ की। कोहली ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट हर साल प्रतिभाओं को सामने लाता है, एक खिलाड़ी को 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है। यहां से खिलाड़ियों की प्रगति को समझना महत्वपूर्ण है।’’