×

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए टेस्ट सीरीज में युवाओं पर रहेगा फोकस

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला अनधिकृत टेस्ट मैच सोमवार से तिरूवनंतपुरम में

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 8, 2019 2:29 PM IST

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रहे पहले अनधिकृत टेस्ट में इंडिया ए के लिए उतरेंगे तो उनका इरादा सीनियर टीम में जगह बनाने की अपनी दावेदारी पुख्ता करने का होगा।

पढ़ें: विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त BCCI सेे मांगी माफी

गिल चार दिवसीय पहले मैच में मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे जबकि दूसरे मैच में रिधिमान साहा कप्तान होंगे।

टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। पहले मैच में कर्नाटक के हरफनमौला के गौतम और आंध्र के विकेटकीपर के एस भरत भी खेलेंगे। गौतम ने ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी फॉर्म में नजर आए।

भरत ने पिछले साल ए टीम के साथ दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था।

सीनियर टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी के बाद रिषभ पंत के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बनने के बाद अब चयनकर्ता उनके कार्यभार का भी प्रबंधन करना चाहेंगे। ऐसे में फोकस भरत जैसे विकेटकीपरों पर होगा। भरत और साहा दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए दौड़ में है लिहाजा दोनों के प्रदर्शन पर नजर होगी।

पढ़ें: ICC महिला टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम घोषित, भारत-ऑस्ट्रेलिया एक ग्रुप में

सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन 17 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे मैच में खेलेंगे। दोनों ने पिछले सत्र में क्रमश: गुजरात और बंगाल के लिए काफी रन बनाए हैं । ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाया।

हरफनमौला विजय शंकर और शिवम दुबे दोनों मैच खेलेंगे। तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को चोट के कारण विश्व कप के बीच से लौटना पड़ा था। वह टीएनपीएल में लौटे लेकिन फिर चोटिल हो गए और ए टीम की ओर से वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे।

मुंबई के दुबे ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की अनधिकृत वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। वह टेस्ट क्रिकेट में भी उस लय को कायम रखना चाहेंगे।

झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है।

दूसरी ओर एडेन मार्करम की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ए टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। मार्करम और टीम उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव हासिल करना चाहेंगे।

टीमें :

इंडिया ए :

शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत, के गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, विजय शंकर।

दक्षिण अफ्रीका ए :

TRENDING NOW

एडेन मार्करम (कप्तान) टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एंगिडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मालान, एडी मरे, सेनुराम मुथुस्वामी, मार्को जांसेन,डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिक क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।