×

अभ्यास मैच के दौरान बीमार पड़े सैम कर्रन; कोविड-19 टेस्ट के बाद आइसोलेशन में गए

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने गुरुवार को फिर से कोरोना वायरस टेस्ट करवाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 03, 2020, 01:01 PM (IST)
Edited: Jul 03, 2020, 01:01 PM (IST)

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन तबियत खराब होने के बाद फिलहाल स्क्वाड से अलग सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं। गुरूवार को उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया।

बुधवार को सैम ने द एजेस बाउल में खेले जा रहे इंग्लैंड टीम के अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था स्टंप के बाद रात को उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद गुरुवार को उनका टेस्ट कराया गया। कर्रन फिलहाल अपने होटल रूम में खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। उन्होंने गुरूवार को अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया।

IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं श्रीसंत

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, “सैम कर्रन को रात में बुखार और दस्त की शिकायत हुई। आज दोपहर को वो बेहतर महसूस कर रहा था और उसने एजेस बाउल के अपने कमरे में खुद सेल्फ आइसोलेट किया हुआ है। वो अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेगा। टीम के डॉक्टर ने पूरे समय उसकी निगरानी की और आज उसका COVID-19 टेस्ट भी किया गया।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान करेगा।