×

भारत- बांग्लादेश रोमांचक मैच के दौरान यूपी के फैन को आ गया 'हर्ट अटैक'

भारत ने इस मैच को एक रन से जीत लिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 25, 2016 3:46 PM IST

भारत बनाम बांग्लादेश © AFP
भारत बनाम बांग्लादेश © AFP

बुधवार को भारतऔर बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें मैच हर ओवर के साथ दोनों ओर झूलता नजर आया। वहीं बांग्लादेशी पारी का अंतिम ओवर तो और सांसे रोकने वाला था जब बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 11 रनों की दरकार थी और बांग्लादेश के दो मुख्य बल्लेबाज रहीम और महमदुल्लाह क्रीज पर मौजूद थे। पारी का 20वां ओवर फेंकने आए पांड्या की दूसरी और तीसरी गेंद पर जब रहीम ने दो चौके लगाए तो ऐसा लगा कि बांग्लादेश इस मैच को आसानी से जीत लेगा, लेकिन भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था और अंतिम तीन गेंदों में तीन विकेट गिरने के साथ ही भारतीय टीम ने एक हारे हुए मैच को एक रन से जीत लिया। फुल क्रिकेट स्कोरकार्ड: भारत बनाम बांग्लादेश, टी20 विश्व कप 2016, मैच 25 बैंगलुरू

यह मैच इतना रोमांचक था कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी कुछ देर के लिए अपनी टीम से बस एक नजर हटाने को तैयार नहीं थे। लेकिन उत्तप्रदेश के एक क्रिकेटफैन को यह रोमांचक मैच देखना भारी पड़ गया। खबरों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाले गांव बिस्तौली में ओम प्रकाश शुक्ला नाम के व्यक्ति की बांग्लादेशी पारी का अंतिम ओवर देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। जब वह मैच देख रहे थे और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशिफिकुर रहीम ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर लगातार दो चौके जड़े तो उन्होंने अपने सीने में दर्द की शिकायत की। उस समय बांग्लादेश को 3 गेंदों पर दो रन चाहिए थे।

TRENDING NOW

उसके बाद अगली तीन गेंदों पर बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज आउट हो गए और शुक्ला की उसके कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक वह गोरखपुर में रहने के पहले दिल्ली में किराने की दुकान चलाता था। शुक्ला अपने पीछे 3 बेटे छोड़ गए हैं। भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम पूरे 20 ओवरों में 145 रन ही बना सकी और इस तरह एक रन मैच हार गई।