×

जॉनी बेयरस्टो आउट विवाद पर दर्शकों ने दी थी गाली, अब उस्मान ख्वाजा ने किया रिएक्ट

ख्वाजा ने कहा, लॉर्ड्स के दर्शकों के बारे में अब तक अच्छा सुना था, लेकिन सदस्यों के मुंह से जो बातें निकली वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस चुपचाप खड़ा होकर इसे नहीं सुनना चाहता था,

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - July 3, 2023 3:45 PM IST

लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. खेल के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर जमकर विवाद हुआ. लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पर अपना गुस्सा निकाला और उन्हें जमकर गाली की. मामला हाथपाई तक पहुंच चुका था. अब इस प्रकरण पर उस्मान ख्वाजा ने रिएक्ट किया है.

उस्मान ख्वाजा ने इस अपमानजनक बर्ताव की निंदा की है. मैच के बाद चैनल नाइन से बात करते हुए निराश ने अपनी टीम के प्रति अपमानजनक बर्ताव के लिए फटकार लगाया. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि लार्ड्स मेरे पसंदीदा स्थलों में से एक है, लार्ड्स में हमेशा सम्मान दिखाया जाता है, विशेषकर लॉन्ग रूम की मेंबर्स पवेलियन में लेकिन आज ऐसा नहीं था, यह बेहद निराशाजनक था.

उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है तो मैं हमेशा कहता हूं लॉर्ड्स. यहां के दर्शक बहुत अच्छे हैं, विशेषकर यहां के सदस्य बहुत अच्छे हैं लेकिन सदस्यों के मुंह से जो बातें निकली वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस चुपचाप खड़ा होकर इसे नहीं सुनना चाहता था, इसलिए मैंने बस उनमें से कुछ से बात की.

क्यों नाराज थे दर्शक:

TRENDING NOW

लंच से आधे घंटे पहले बेयरस्टो के आउट होने के बाद यह घटना हुई, बेयरस्टो धीमी बाउंसर पर झुक गए और दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स से मिलने के लिए क्रीज से बाहर आ गए, उन्हें लगा कि गेंद डेड हो गई है. हालांकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद स्टंप्स पर मार दी और ऑस्ट्रेलिया जश्न मनाने लगा, रिव्यू के बाद बेयरस्टो को आउट दिया गया, उन्होंने 10 रन बनाए. नियमों के तहत भी बेयरस्टो आउट थे. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम ने इस मामले में खेल भावना दिखाने की बात कही. इंग्लैंड के दर्शक इस प्रकरण से नाराज थे.